Rewari: चोरों ने बैंक में लगाई सेंध, जंगला काटकर अंदर घुसे थे चोर
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:50 PM (IST)
रेवाड़ी : कोसली स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेंध लगाकर चोरों ने गैस कटर से अलमारी को काट डाला। गनीमत यह रही कि चोर बैंक के कैश रूम तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कैश सुरक्षित बच गया। लेकिन चोर 4 बैटरी, 3 प्रिंटर व सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार कोसली में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुली हुई है। रविवार की सुबह जब ग्रामीण बैंक के पास से गुजर रहे थे तो बैंक का जंगला टूटा हुआ देखा तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक को खुलवाया।
जांच में पता चला कि चोर मेन गेट की साइड में लगे जंगल को तोड़कर अंदर घुसे और गैस कटर से एक अलमारी को काट डाला। गनीमत यह रही कि जिस अलमारी के चोरों ने काटा, उसमें नकदी नहीं थी, केवल दस्तावेज थे। पुलिस जब सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करने पहुंची तो पता चला कि चोर कैमरों की डी.वी. आर. भी चोरी कर ले गए हैं। साथ ही चोर बैंक से 4 बैटरी व 3 प्रिंटर भी चोरी कर ले गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)