जाखल का लाल बना जज, ऑल इंडिया रैंक में मिला छठां स्थान
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 06:17 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : कोशिश करने वालों का कभी हार नहीं होती। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है जाखल मंडी के मध्यम परिवार में जन्मे अधिवक्ता भूपेश खुराना ने। अपनी कड़ी मेहनत व लगन से भूपेश ने वो कर दिखाया है जिसका सपना लोग देखते हैं। भूपेश ने ये मुकाम बिना किसी कोचिंग के और प्रैक्टिस के साथ-साथ तैयारी करते हुए पाया है। क्षेत्र में चारों ओर इस बात की चर्चा है और लोग उनको बधाई देने के लिए आ रहे हैं। आल इंडिया रैंक में भूपेश ने छठां स्थान प्राप्त किया है।
भूपेश खुराना की पत्नी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पति का0 जज के लिए चयन हुआ है। उनका शुरू से ही सपना था कि उनके पति जज बने। आज वो सपना पूरा हुआ है। जज का चयन होने पर भूपेश खुराना ने बताया कि वो वर्ष 2017 से इस पद के लिए कोशिश कर रहे थे और अब भगवान ने उनकी सुन ली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
राहुल बनकर युवती से मिला शाहिद, होटल में की गंदी हरकत, वीडियो बनाया, होटल मालिक सहित स्टाफ पर भी केस
