नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने आए युवाओं ने किया हंगामा, जाम किया रोड

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 03:59 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): रेवाड़ी जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने आए युवाओं ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब यहां पर कोरोना जांच के नाम पर 750 रूपये का शुल्क वसूला गया। युवाओं का हंगामा देख मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा, जिन्होंने युवकों को शांत करवाया। हालांकि इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां खूब उड़ी।

कोरोना जांच के नाम पर 750 रुपए का शुल्क लिए जाने पर गुस्साए युवाओं ने अस्पताल के सामने सर्कुलर रोड पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि 28 व 30 मार्च को हिसार में युवाओं की भर्ती होनी है, जिसके लिए उन्हें कोरोना जांच की रिपोर्ट साथ में चाहिए थी। इसके चलते युवा कोरोना जांच करवाने नागरिक अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं ने कहा कि कल तक 5 रूपये की पर्ची के साथ ही कोरोना टेस्ट हो रहा था और 750 रूपये लिए जा रहे हैं। इसी बात को लेकर युवा नाराज हो गए।

हंगमा बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और मुफ्त कोरोना जांच के आदेश दिए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझा कर शांत करवाया, तब जाक युवाओं ने जाम खोला।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static