जश हत्याकांड- आरोपी चाची अंजलि की जेल में बिगड़ी तबियत, छठे दिन अस्पताल में पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 08:11 PM (IST)

करनाल(ब्यूरो): हरियाणा के जिले करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान निवासी 4 वर्षीय जश की हत्या की आरोपी उसकी चाची अंजलि जेल में इतनी परेशान हो गई कि छठे दिन ही उसे नागरिक अस्प्ताल लाना पड़ा। अंजली की जेल में तबियत बिगड़ गई। जहां पर उसे मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज करवाया गया। करीब 35 मिनट में मनोरोग चिकित्सक के पास जांच के बाद ढाई महीने की गर्भवती अंजलि को गायनोलॉजिस्ट के पास लेकर जाया गया।

आपको बता दें कि, हत्या के आरोप में कोर्ट के आदेश पर अंजलि करनाल की जिला जेल में न्यायिक हिरासत की सजा काट रही है।

दरअसल, इंद्री के कमालपुर रोडान गांव में पांच अप्रैल को चार वर्षीय जश लापता हो गया था। छह अप्रैल को उसका शव पड़ोस में एक शेड पर पड़ा मिला था। जश के शव को उसके रिश्ते में लगने वाली ताई व दादी ने फेंका था। उसे मौके पर देख लिया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो जश की रिश्ते में लगने वाली चाची अंजलि का नाम सामने आया। पुलिस ने अंजलि से पूछताछ की तो कबूल किया कि उसने जश की हत्या मोबाइल के चार्जर से की थी और शव बेड में छिपा दिया था, इसके बाद बैग में रखकर रात को जश की रिश्ते में लगने वाली ताई के घर की छत पर फेंक दिया था।  फिलहाल, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static