शहीद अंकुर को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 10:51 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़):जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा क्षेत्र के गुरेज सेक्टर में हुए हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए झज्जर के गांव उखलचना (कोट) के जवान अंकुर शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव में हुआ। हरियाणा सरकार की ओर से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने शहीद जवान अंकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद अंकुर के छोटू भाई रिंकू ने मुखाग्रि दी। बता दे कि अंकूर अपने परिवार को इकलौता कमाने वाला सदस्य था, उसके पिता भी रिटायर हो चुके है।  गांव वालो ने शहीद के परिवार को उचित सम्मान और छोटे भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।


 
सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि देश की रक्षा में जुटा जवान किसी जाति, धर्म का नहीं बल्कि पूरे देश की अमूल्य धरोहर होता है। ऐसे में महान वीरों के तप को वे सलाम करते हैं जिनकी मुस्तैदी के कारण हम सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जवान अंकुर भी प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी देश की रक्षा के लिए तैनात था और हिमस्खलन के कारण अपने प्राणों की आहुति उन्होंने दी है। उन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है और देश की रक्षा में झज्जर जिले के जवानों की अतुलनीय भूमिका है। उन्होंने कहा कि गांव व परिजनों द्वारा की गई हर मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रख उन्हें पूरा किया जाएगा।


रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा ने जवान अंकुर के पिता श्रीभगवान सहित उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके बेटे ने देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। उन्होंंने कहा कि उनकी ओर से पीडि़त परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।


गौरतलब कि बीते बुधवार को गुरेज सैक्टर में हुए हिमस्खलन के दौरान अंकुर वीरगति को प्राप्त हुआ था। मंगलवार को कोट गांव ने अंकुर की शहादत पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अंकुर 2012 में रोहतक से सेना में भर्ती हुआ था। दीवाली से तीन पहले ही छुटी काटकर अंकुर घर से वापस गया था। पोस्टिंग पर जाते ही अंकुर की पोस्टिंग पठानकोट से बदलकर गुरेज सेक्टर के बांदीपूरा की बर्फिली चोटियों पर हुई थी, अंकूर के पिता श्रीभगवान भी सेना में भर्ती थे। अंकूर तीन भाई बहनों में दूसरे नम्बर की संतान अंकूर शुरू से ही सेना में भर्ती होना चाहता था। फरवरी 2015 में अंकूर की शादी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static