Jhajjar : एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश काबू, एएसआई भी हुए घायल

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:46 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : हरियाणा में रोजाना बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर देखने को मिल रहा है। अब वीरवार देर रात झज्जर में झज्जर एसटीएफ और बदमाशों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ झज्जर बाईपास पर, जबकि दूसरी मुठभेड़ बेरी थाना क्षेत्र के गांव छुछकवास के पास सामने आई है। दोनों ही मुठभेड़ों में बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई है। 

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सापला रोड स्थित एक होटल में दो पार्टियों के बीच आपसी विवाद हुआ है, जिसमें अवैध हथियार दिखाए जाने की बात सामने आई थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके दौरान मुठभेड़ की स्थिति बनी। दोनों पक्षों की फायरिंग के दौरान झज्जर पुलिस में तैनात एएसआई प्रवीण को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए झज्जर के ऑस्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दूसरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले पंकज नामक आरोपी को जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगी। घायल आरोपी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है।

 घायल एएसआई का हाल जानने पहुंचे पुलिस अधिकारी

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह, डीसीपी क्राइम अमित दहिया और डीसीपी लोगेश कुमार ऑस्कर हॉस्पिटल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मचारी का हालचाल जाना। वरिष्ठ अधिकारियों ने चिकित्सकों से इलाज की स्थिति की जानकारी भी ली। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए झज्जर पुलिस द्वारा शहर और जिले में व्यापक स्तर पर नाकाबंदी की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है l 

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static