Jhajjar Crime: राधेश्याम ज्वेलर्स चोरी केस में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने पति-पत्नी को मेरठ से किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 04:18 PM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा) : सिटी थाना क्षेत्र स्थित राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी करने वाले दो आरोपियों को झज्जर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर को सिटी थाना क्षेत्र के ज्वेलर राधेश्याम की दुकान में एक युवक और उसकी पत्नी ग्राहक बनकर पहुंचे थे। दुकान में चुटकी देखने के बहाने दोनों ने दुकानदार का ध्यान भटकाया और मौके का फायदा उठाकर सोने के आभूषणों से भरा एक डब्बा चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए डब्बे में लगभग 12 से 13 तोला सोना था, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपती की पहचान कर ली। टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए आरोपी कन्हैया लाल और उसकी पत्नी राधा, दोनों निवासी उत्तर प्रदेश, को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों ने करीब दो महीने पहले भी यही ज्वेलरी शोरूम से पाजेब चोरी की थी। दोबारा वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों ने 27 अक्टूबर को फिर दुकान पर पहुंचकर चोरी की योजना को पूरा किया। दोनों आरोपियों को झज्जर लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी कन्हैया लाल को पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि उसकी पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले की शांति या कानून व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से चालू रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।