Jind Crime: डिटेक्टिव स्टाफ ने बदमाश किया अरेस्ट, 32 बोर पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:05 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): डिटेक्टिव स्टाफ जींद ने गुप्त सूचना के आधार पर गावं राजगढ़ से एक आरोपी को अवैध असला सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुश उर्फ सेलेंचर वासी राजगढ़ जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। 

गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अरेस्ट

जानकारी के अनुसार डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गांव करेला में मौजूद थी। इसी दौरान मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का अंकुश उर्फ सेलेंचर वासी राजगढ़ अवैध पिस्तौल लिए हुए गांव राजगढ़ अड्डा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इसी सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस को देखकर भागते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी में आरोपी के पास से एक पिस्तौल 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आरोपी से की जा रही पूछताछः इंचार्ज निरीक्षक 

इस मामले को लेकर डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज निरीक्षक रिषीपाल ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी तलाशी में पिस्तौल 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static