प्रदेश में पहली बार कमाई के मामले में 8वें नम्बर पर आया जींद डिपो

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:17 PM (IST)

जींद (राठी): जींद रोडवेज डिपो कमाई के मामले में प्रदेश में पहली बार 8वें नंबर पर आ गया है। अब जींद डिपो प्रतिदिन लगभग 9 लाख रुपए के हिसाब से कमाई कर रहा है। यह उपलब्धि रोडवेज प्रबंधन तथा कर्मचारियों की मेहतन के बलबूते पर ही मिल पाई है।

हालांकि, जींद डिपो में ड्राइवर और कंडक्टर की संख्या के मुकाबले बसें काफी कम हैं लेकिन फिर भी ड्यूटी सैक्शन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर-कंडक्टरों की उचित ड्यूटी लगाकर तथा समय-समय पर दिशा-निर्देश देकर डिपो की कमाई पर काफी असर पड़ा है। फिलहाल जींद डिपो में रोटेशन, किलोमीटर तथा बसों के प्रतिदिन चलने के नियम अनुसार सब कुछ सही है।  डिपो में फिलहाल 95 बसें चल रही हैं। प्रत्येक बस करीब 301 किलोमीटर दौड़ती हैं, जोकि 95 बसें प्रतिदिन 32 हजार 294 किलोमीटर पूरे कर रही हैं। यह बसें 27.27 पैसे के हिसाब से चक्कर लगा रही हैं। ऐसे में प्रतिदिन कमाई की बात करें तो 8 लाख 80 हजार 552 रुपए कमा रही हैं।  

डिपो की प्रतिदिन होने वाली कमाई की बात करें तो 1 जनवरी को बसों ने 6 लाख 93 हजार 480 रुपए कमाए थे। उसके बाद 2 जनवरी को 6 लाख 76 हजार 441 रुपए, 3 जनवरी को 7 लाख 90 हजार 761 रुपए, 4 जनवरी को 7 लाख 75 हजार 430 रुपए, 5 जनवरी को 7 लाख 86 हजार 180 रुपए, 6 जनवरी को 8 लाख 92 हजार 807 रुपए, 7 जनवरी को 8 लाख 56 हजार 077 रुपए, 8 जनवरी को हड़ताल के दिन 2 लाख 62 हजार 900 रुपए, 9 जनवरी को 6 लाख 18 हजार 899 रुपए और 10 जनवरी को 8 लाख 80 हजार 552 रुपए की कमाई की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static