हरियाणा प्रदेश में अब रहेंगे सिर्फ 9 धरने: यशपाल मलिक

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 09:13 PM (IST)

जींद (विजेंदर कुमार):आज जींद अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय स्तर की एक अहम बैठक हुई जिसमे कई तरह के फैसले लिए गए। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलो के जाट धरनों के प्रधानों ने शिरकत की। इस बैठक में सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार हर एक पहलु पर प्रकाश डाला गया और सब नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। पत्रकारों से बात करते हुए यशपाल मलिक ने कहा की सरकार ने सभी मांगे मान ली हैं। इसलिए आज से 29 धरनों में से 16 धरने समाप्त किए जाते हैं। अब हरियाणा प्रदेश में केवल 9 धरने ही सांकेतिक रूप से चलते रहेंगे। हालांकि मलिक ने साफ किया की ये धरने सिर्फ एक कार्यलय के तौर पर काम करेंगे। यशपाल मलिक ने कहा की जाट समाज को ट्रेक्टर की ताकत का एहसास हो गया है और अब कई दिन नहीं बल्कि कुछ घंटो में दिल्ली संसद तक कूच करने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static