जींद पुलिस ने 1.14 किलोग्राम अफीम के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 06:03 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत जींद पुलिस को बड़ी सफलता हांसिल हुई है। सीआईए निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में काम करते हुए सीआईए जींद ने दो आरोपियों को काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 16 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

बाइक से आरोपी कर रहे थे तस्करी

सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनूप ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए जींद की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गोहाना-जींद रोड पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति जींद की तरफ मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं जो नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं। उसके बाद एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और नाका बंदी की गई। जींद की तरफ आ रही एक मोटरसाइकिल पुलिस को देख कर वापिस जाने लगी, जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सहित 2 युवकों को काबू कर लिया। 

कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई में जुटी पुलिस

आरोपियों की पहचान उदयलाल निवासी बटोका बामनिया तहसील व थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान व दीपक निवासी कपासन जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों ने बाइक के बीच में एक पॉलिथीन में कुछ रखा हुआ था। जिसे देख कर पुलिस को कुछ नशीला पदार्थ होने का शक हुआ। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट विकास मलिक एसडीओ की हाजिरी में उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास पॉलिथीन में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन  करीब 1 किलो 14 ग्राम है। जिसके बाद उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर जींद में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी उदयलाल व  दीपक को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static