जींद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 10:26 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान जुलाना दावत होटल से फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन वासी डिगाना जिला जींद, प्रवीण वासी मोहाना जिला सोनीपत व तीसरे आरोपी की पहचान अन्य नाबालिग के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक उचाना संदीप धनखड़ ने बताया कि बलजीत पुत्र ईश्वर सिंह वासी जुलाना ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका जुलाना में रोहतक रोड पर दावत हवेली के नाम से होटल है। 8 जुलाई की रात करीब 11.10 बजे दो जवान लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर उसके होटल के सामने आए। जिनमें से एक लड़के ने निचे उतरकर 3 बार फायरिंग किया और जाते समय एक धमकी भरा पत्र उसके होटल के सामने डालकर चले गया। उस पत्र में 50 लाख रुपए की मांग की गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर थाना जुलाना में दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने तीन टीमों का गठन करके जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की हिदायत दी गई।
वहीं जुलाना थाना की एक टीम उप निरिक्षक अनिल के नेतृत्व में ब्राह्मणवास मोड जुलाना मौजूद थी कि उन्हें सूचना मिली कि जुलाना दावत होटल से फिरौती मांगने वाले दोनों लड़के किलाजफरगढ़ के पास मौजूद है। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया व उनके निर्देशानुसार रैडिंग पार्टी तैयार की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया व एक अन्य आरोपी को गांव मोहाना से गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)