सूर्यग्रहण मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज ने लिया ये फैसला, पढ़िए खबर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 03:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में 25 अक्तूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज जींद डिपो ने 24 व 25 अक्तूबर को स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है।  इसके अलावा कुरुक्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जींद डिपो से एक क्रेन व चालक को 24 अक्तूबर तक कुरुक्षेत्र कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

25 अक्तूबर को कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जींद, नरवाना व सफीदों उपकेंद्र से 24 व 25 अक्तूबर को स्पेशल बस चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को कुरुक्षेत्र पहुंचने में आसानी रहेगी। जिस भी समय यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी, उसी समय कुरुक्षेत्र के लिए बस भेज दी जाएगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static