सूडान में फंसा जींद का एक परिवार, परिजनों ने वापस लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 08:32 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर के रेलवे रोड का रहने वाला अमन गुप्ता अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ सूडान के खारतूम में फंसा है। जिसे लेकर उसके माता-पिता ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि वह केवल उनके बेटे को नहीं बल्कि सभी भारतीयों को वहां से सुरक्षित स्वदेश लाए।
इस मामले को लेकर अमन के पिता वीरेंदर ने बताया कि सूडान में लगातार उसके घर पर विस्फोट हो रहा है। सड़क पर चारों तरफ लाशे बिछी हुई है। उनके बेटे के गाड़ी और पैसे लूट लिए गए है। साथ ही उनके पास कुछ खाने को नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा जिंदगी और मौत के बीच फंसा हुआ है। पिता ने बताया कि वहां उनकी लाइट कट कर दी गई है और चारो तरफ बम धमाकों की आवाज आ रही है। माँ निर्मला गुप्ता ने बताया कि जब मैं अपने बेटे से फ़ोन पर बात करती हु तो फोन पर भी गोलियों की आवाज सुनाई देती है। मेरा बेटा और उसका परिवार वहां डरे सहमे हुए है। सरकार से विनती है कि उन्हें जल्द वहां से वापस लाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)