INLD प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने तेज किया प्रचार, गांव-गांव जाकर कर रहे वोट की अपील

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 10:07 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे प्रत्याशियों का भी जनसंपर्क अभियान लगातार तेज होता दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया एक दिन में तीन-तीन विधानसभाओं के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में एनआईटी विधानसभा के जोहर कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनील तेवतिया ने कहा कि राज्य में और केंद्र में सरकार होने के बावजूद भी फरीदाबाद का हाल बाद से बदतर है और यही कारण है कि लोग अब बीजेपी से लोग अब अपना मोह भंग कर चुके हैं और एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है, जो फरीदाबाद के विकास को नहीं बुलंदियों पर पहुंचाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static