आदमपुर उपचुनाव को लेकर जजपा नेताओं की मीटिंग, रणनीति की गई तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 01:24 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): आदमपुर उपचुनाव को लेकर सिरसा में जजपा नेताओं की मीटिंग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सिरसा आवास पर हुई जिसमें  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला,प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह,डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला,दिग्विजय चौटाला सहित कई नेता बैठक में  मौजूद रहे। सभी नेताओं ने आदमपुर हलके के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। बैठक में जजपा की आदमपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति तय की गई है ।  

जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर आज मीटिंग थी जिसमें आदमपुर उपचुनाव को लेकर गठबंधन धर्म निभाने को लेकर ही चर्चा हुई है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में फैसला हुआ है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के नेतृत्व में कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गांव और ज़ोन स्तर पर भाजपा जजपा की कमेटी बनेगी। जजपा के स्टार प्रचारकों की सूची आज जारी कर दी जाएगी। 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत होगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भव्य बिश्नोई की 25 हज़ार से वोटों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के साथ है , भाजपा टिकट किसी को भी दे। हम मजबूती से गठबंधन धर्म निभाएँगे। दिग्विजय सिंह चौटाला  ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस के प्रत्याशी जे पी को 30 हज़ार से कम वोट मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इनेलो के प्रत्याशी को 10 हज़ार से कम वोट मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static