जजपा जनसरोकार नहीं बल्कि विश्वासघात रैली कर रही: दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 11:41 AM (IST)

ऱोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जजपा जनसरोकार नहीं, बल्कि विश्वासघात रैली कर रही है, क्योंकि जजपा ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। जनभावनाओं का अनादर करके सत्ता की मलाई खाने वालों को अगले चुनाव में लोग नहीं बख्शेंगे। अगर जजपा नेता जनता को दी गई अपनी जुबान पर खरे उतरते तो प्रदेश में आज भाजपा की सरकार नहीं होती।

उन्होंने कहा कि अगर जजपा के नेता ये समझते हैं कि भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाने का उनका फैसला ठीक था, तो उनको इस्तीफा देकर इसी मुद्दे पर फिर से चुनाव लडऩा चाहिए। यदि वो दोबारा चुनाव जीत जाते हैं तो फिर भले ही भाजपा के साथ सरकार में शामिल हो जाएं, इसमें किसी को ऐतराज नहीं होगा। उन्होंने तंज कसा कि चुनाव प्रचार में जिनको भेजते थे यमुनापार, उन्हीं के साथ मिलकर बना ली सरकार। हुड्डा ने कहा कि जजपा ने भाजपा को यमुना पार भेजने के नाम पर वोट मांगा था लेकिन चुनाव जीतते ही जनभावनाओं और जनादेश को नजरअंदाज करके भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवा दी और उसकी गोद में जा बैठी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static