राजस्थान में JJP का सूपड़ा साफ, दुष्यंत चौटाला बोले - उम्मीद के मुताबिक नहीं आए परिणाम

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 03:19 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : राजस्थान में जेजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी के सीनियर लीडर दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक जेजेपी को परिणाम नहीं मिले हैं। राजस्थान में जेजेपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। जेजेपी के उम्मीदवारों को 60000  वोट मिले हैं। इसके अलावा तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने अब पूरी तरह से नकार दिया है। दुष्यंत चौटाला आज सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने मास कम्युनिकेशन विभाग में पीएचडी की शोध पत्र भी सबमिट करवाई। डिप्टी सीएम ने यूनिवर्सिटी में आईटी डाटा, कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन भी किया। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अब लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसका नतीजा चार राज्यों में से तीन राज्यों में कांग्रेस को सबक मिल गया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में 24 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा किसान मजदूर आक्रोश रैली का आयोजन करने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अब लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जेजेपी अब 8 दिसंबर को डबवाली में लोकसभा की रैली करेगी और जेजेपी अपना स्थापना दिवस भी मनाएगी। इसके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एग्जिट पोल के संभावित नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के विपरीत चार राज्यों के परिणाम सामने आए हैं। जनता के जनादेश को आज समझना बहुत मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी का ट्रेलर था, जिसमें वो पूरी तरह सफल रही।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static