LS Election 2019- कांग्रेस के साथ गठबंधन की ना सोची, ना सोचेंगे: जेजेपी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): जहां एक ओर आम आदमी पार्टी हरियाणा में भाजपा को हराने के  लिए कांग्रेस, जेजेपी व खुद एक होकर लोकसभा में उतरना चाहती है, लेकिन दूसरी ओर जजपा के कुछ और ही सुर हैं। जेजेपी का कहना है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की न तो सोची है और न ही कभी सोचेंगे। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने गठबंधन की चर्चाओं पर मत साफ करते हुए कहा कि जेजेपी हरियाणा में एक मजबूत पार्टी बन चुकी है और सभी सीटों पर अकेले मजबूती से चुनाव लडऩे में सक्षम है। 

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के सांझा गठबंधन की संभावनाओं पर आए बयान पर केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी ने ना तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी संभावना पर विचार किया और ना ही आगे करेगी। केसी बांगड़ ने स्पष्ट किया कि जेजेपी ऐसे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी जिसमें कांग्रेस शामिल हो। उन्होंने बताया कि अब तक गठबंधन को लेकर जितनी बातचीत किसी राजनीतिक दल से हुई हैं उसमें भी जेजेपी ने कांग्रेस को लेकर कोई चर्चा कभी नहीं की।

उन्होंने कहा कि हम समान विचारधारा वाले किसी दल से गठबंधन पर विचार कर सकते हैं और कांग्रेस के साथ हमारी विचारधारा कतई नहीं मिलती। कांग्रेस का कुशासन, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद और राजनीतिक द्वेष हरियाणा और देश के लोगों को याद है और ऐसे दल से सकारात्मक और विकासपरक सोच वाली जेजेपी का कोई संबंध नहीं हो सकता।

लोक सभा चुनाव: केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया हरियाणा में गठबंधन का न्योता

बता दें कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज खुद ट्वीट करते हुए हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनावों में आप-जेजेपी व कांग्रेस को एक साथ खड़े होने की सलाह दी। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस के आलाकमान राहुल गांधी को भी विचार करने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static