हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: जोगीराम सिहाग ने MSP कानून बनाने की वकालत की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 04:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कृषि कानूनों के खिलाफ जहां दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं हरियाणा बजट सत्र में भी यह मुद्दा गर्मा गया है। मंगलवार को जहां विपक्ष ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर जमकर घेरा, वहीं जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने एमएसपी पर कानून बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एमएसपी को लेकर कानून बनाए। किसानों की फसल एमएसपी के तहत ही खरीदी जाए। 

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग इससे पहले भी बगावती सूर दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि किसानों की मांग बिल्कुल जायज है, मैं उनके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा था कि विधायक बाद में, पहले मैं किसान हूं, जरुरत पड़ी तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static