बीघड़ गांव में सीएम फ्लाईंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त रेड, मिठाई की दुकान पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 03:37 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : सीएम फ्लाईंग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांव बीघड़ में छापेमारी की। गांव में सीएम फ्लाईंग की दबिश की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। खाद्य सामग्री अथवा दूध की डेयरियां चलाने वाले कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर अंडरग्राउंड हो गए। टीम ने गांव में बनी एक हलवाई की दुकान से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सीएम फ्लाईंग की टीम को फतेहाबाद क्षेत्र के आसपास निम्न स्तर और मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार कर बेचने का सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर दोनों विभागों की संयुक्त टीम द्वारा गांव बीघड़ में दबिश दी गई और यहां बनी एक हलवाई की दुकान पर चेकिंग की गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दुकान में बड़ी मात्रा में तैयार की गई मिठाईयां व दूध से बना अन्य सामान मिला है। जिन पदार्थों के नकली अथवा मिलावटी होने की आशंका है, उनके सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में प्रयोग किए जा रहे खाद्य तेल मानकों पर खरा नहीं उतरा, जिसे तुरंत प्रभाव से वहीं नष्ट करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान पर गोल गप्पों के लिए तैयार किया गया पानी खुले में पड़ा और खराब हालत में पाया गया उसे भी नष्ट किया गया है। इसके अलावा दुकानदार को दुकान में साफ सफाई रखे जाने की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static