बदमाशों ने पीटा पत्रकार, आरोपियों की तलाश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:30 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी)। दिल्ली के साथ सटे फरीदाबाद में घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीट डाला। पत्रकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। फरीदाबाद में एक निजी संस्थान में कार्यरत पत्रकार ने जब अपने घर के सामने गाड़ी लगा कर शराब पीने का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जमकर पीटाई कर दी। 

योगेश पेशे से पत्रकार है। वह फरीदाबाद के एक नंबर इलाके में रहता है। इसके घर के सामने कई सारी बिरयानी की दुकानें हैं। सोमवार देर रात जब योगेश ऑफिस से अपने घर के लिए निकला तो उसके घर के सामने गाड़ी लगी हुई थी। इसमें कुछ युवक शराब पी रहे थे। जब इसका योगेश ने विरोध किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। 

पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static