फरीदाबाद में दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायत परिषद का जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन: ओपी धनखड़
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 08:54 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि फरीदाबाद में दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायत परिषद का आयोजन किया रहा है। जिसका उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
बता दें कि ओम प्रकाश धनकर आज फरीदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षित पंचायतें बनाने की दिशा में पहल की। अब पंचायती राज को और मजबूत बनाने के लिए देश के तीन हिस्सों में पंचायती राज समितियों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का क्षेत्रीय पंचायत परिषद बुलाई जा रही है। इनमें से पहली बैठक सूरजकुंड में होगी। जिसमें देश के 7 राज्यों की पंचायतों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन शामिल होंगे। ये कार्यक्रम 7 और 8 अगस्त को आयोजित होगा।
दूसरा कार्यक्रम 13 और 14 अगस्त को कोलकाता में तो वहीं तीसरा कार्यक्रम 19 और 20 को दमन में आयोजित होगा। उनके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। वहीं सूरजकुंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के 182 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)