76 वें स्वतंत्रता दिवस पर जुनेजा ब्राइट स्टील ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 09:14 PM (IST)

चंडीगढ़/फरीदाबाद(चंद्रशेखर धरणी): आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जुनेजा ब्राइट स्टील में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया-विधायक नीरज शर्मा। जुनेजा फाउंडेशन द्वारा जुनेजा ब्राइट स्टील नंगला में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। ट्रस्ट की तरफ से ही नियमित रूप से झंडे की मेंटेनेंस भी की जाएगी। यहां एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा, ताकि लोग तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण महसूस कर सकें।

 

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस साल 15 अगस्त का मौका बेहद खास है, क्योंकि भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है। लोगों ने अपने घरों पर भी तिरंगा लगाया है। उन्होंने कहा कि आज देश के लिए काफी गौरवशाली दिन है।

 

सेल्फी के इस दौर में इतने ऊंचे झंडे के साथ भला कौन फोटो नहीं लेना चाहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए झंडे के पास एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, जहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस मौके पर जुनेजा फाउंडेशन के सस्थांपक अजय जुनेजा, इश्प्रीज जुनेजा, सचदेवा, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static