हमारे सविंधान की किताबें हमारे लिए ग्रन्थ हैंः पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप मौदगिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हिंदू नव वर्ष सम्वत के शुभ अवसर पर हिसार जिला बार एसोसिएशन द्वारा एक हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस श्री संदीप मोदगिल ने अधीनस्थ जिला न्यायालय हिसार के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ विशेष रूप से शिरकत की।जस्टिस संदीप मोदगिल ने कहा कि हमारी सविंधान की किताबें हमारे लिए ग्रन्थ हैं।

हवन के बाद जस्टिस संदीप मोदगिल, जिला एवम सत्र न्यायालय दिनेश कुमार मितल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विनय विश्नोई और सचिव एडवोकेट गौरव बेनीवाल ने वकीलों को सभागार में संबोधित किया। अधिवक्ता परिषद हरियाणा के सहयोग से हुए इस आयोजन को जस्टिस संदीप मोदगिल ने अपने संबोधन में नववर्ष की सबको मंगलकामनाएं दीं और समाज में शांति और न्याय के प्रसार की बात कही। जस्टिस ने सभागार में अपने विचार व्यक्त करने के साथ न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए अपने सुझाव भी दिए। इस हवन के माध्यम से हिसार जिला बार एसोसिएशन ने भी नव वर्ष सम्वत के नए अध्याय का स्वागत किया और सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले पूरे  नव वर्ष सम्वत के लिए सकारात्मक ऊर्जा और उत्साहपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

PunjabKesari

अधिवक्ता परिषद ने सामाजिक दायित्व के तहत लगाया रक्तदान शिविर 

नववर्ष संवत के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद हरियाणा और भारत विकास परिषद ने अन्य संस्थाओं का सहयोग लेकर बार रूम में रक्तदान शिविर आयोजित किया। वहीं इस दौरान कुदरत की मार झेल रहे लोगों को संस्था ने कृत्रिम अंग जस्टिस संदीप मोदगिल के हाथों वितरित किए। 

नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्वागत 

जिला बार एसोसिएशन के सभागार में नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों का स्वागत कर उन्हे सम्मान स्वरूप पोधे भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विनय विश्नोई,उप प्रधान एडवोकेट विनोद कसवां, सचिव एडवोकेट गौरव बेनीवाल, सहसचिव एडवोकेट प्रदीप नैन, कोषाध्य्क्ष एडवोकेट दिक्षेश जाखड़ व अन्य सैंकड़ों वकील उपस्थित रहे।

हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static