प्रो कबड्‌डी लीग में होंगे हरियाणा से 80 फीसदी खिलाड़ी एवं कोच

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:14 PM (IST)

सोनीपत: 19 अक्टूबर से प्रो कबड्‌डी लीग सीजन-6 शुरू होंगी, जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की नीलामी 30-31 मई को मुंबई में होगी। इसमें 14 देशों के 58 विदेशी खिलाड़ियों समेत 422 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 87 खिलाड़ी देशव्यापी टैलेंट स्काउटिंग प्रोग्राम, फ्यूचर कबड्डी हीरो का (एफकेएच) प्रोग्राम से लिए जाएंगे।12 फ्रेंचायजी लगाएंगी।

9 टीमों ने 21 खिलाड़ी रिटेन किए
12 में से 9 टीमों ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखा है। तीन फ्रेंचाइजी नए सिरे से अपनी टीमों का गठन करेंगी।

लीग की सभी 12 टीमाें में 80 फीसदी खिलाड़ी एवं कोच हरियाणा से
इस लीग का हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक महत्व है, क्योंकि लीग की सभी 12 टीमाें में 80 फीसदी खिलाड़ी एवं कोच हरियाणा से ही होते हैं। कबड्‌डी लीग के चेयरमैन अनुमत गोस्वामी ने बताया कि हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए तक खर्च करने की छूट होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static