बच्चों के साथ बेरहमी, बाल भवन अधिकारी व शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 11:02 AM (IST)

कैथल(जयपाल) : जिला बाल भवन स्थित डे-केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई करने के मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर विभाग ने शिक्षका कविता को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षिका कविता के साथ-साथ जिला बाल भवन अधिकारी बलबीर चौहान के खिलाफ भी सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि जिला बाल भवन अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी उन्होंने शिकायत अनसुनी कर दी और धमकी दी

बताया जा रहा है कि जिला बाल भवन में सभी कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी बलबीर चौहान की है। महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने बलबीर चौहान को अपनी अढ़ाई साल की बच्ची के साथ हो रही मारपीट बारे अवगत करवाया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर 3 वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें एक शिक्षिका बच्चों को बेरहमी से पीट रही थी और उनके गाल को भी जोर से खींचती दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में सी.टी.एम. गुलजार अहमद की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनीषा रानी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाल भवन अधिकारी बलबीर चौहान के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। वहीं जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान का इस मामले में कहना है कि उसके पास किसी ने इस प्रकार की शिकायत नहीं की थी, जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने मामले को उच्चाधिकारियों के नोटिस में लाया और उसके बाद महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया। इस मामले पर जानकारी देते हुए कैथल के सीपीएम गुलजार अहमद ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल इंक्वायरी अभी पेंडिंग है फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ बता पाएगें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static