भीषण गर्मी झेल रहे कैथल वासियों को हल्की बूंदाबांदी से मिली राहत हल्की

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 03:46 PM (IST)

 

 

 

कैथल: भीषण गर्मी झेल रहे कैथल वासियों को बुधवार को हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली। अचानक हुए मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिले में तेज बारिश तो कहीं नहीं हुई, लेकिन दो-तीन बार हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे अधिकतम तापमान गिरकर 34 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

गौरतलब है कि तापमान बढ़ने के कारण लोगों का गर्मी से जीना मुहाल था। साथ ही बिजली कटौती से भी लोग परेशान थे। दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और आसमान में बादल छा गए। इसके बाद हलकी बूंदाबांदी हुई और तेज हवाएं चली। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static