विधायक लीलाराम खुले मंच से बोले- जो गुर्जरों को छेड़ेगा वो मारा जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 10:08 PM (IST)

कैथल(जयपाल): कैथल के विधायक लीलाराम ने खुले मंच से बोला कि जो गुर्जर को छेड़ेगा वो मारा जाएगा। वहीं उनके संबोधन से पहले यही गाना गुर्जर समाज की मीटिंग में जोर-जोर से बजाया जा रहा था। जिसमें युवा खूब ललकारे लगाते दिखाई दिए। साथ ही काफिले में भी गुर्जर समाज के युवाओं ने खूब हुड़दंगबाजी की।   

बता दें कि सम्राट मिहिरभोज के नाम से गुर्जर समाज ने एक चौंक कैथल में बनवाया। जिसमें सम्राट मिहिरभोज के नाम के आगे गुर्जर सम्राट लिखा गया तो इस पर राजपूत समाज के लोगो ने आपत्ति जताई। जिसके बाद 19 जुलाई को राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। कार्यक्रम में 20 जुलाई को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मूर्ति का अनावरण करना था, लेकिन समय से पहले ही विधायक ने अनावरण कर दिया। क्योंकि कंवरपाल का कार्यक्रम निरस्त हो गया। वहीं राजपूत समाज ने भी चेतावनी दी थी कि हम लोग सुबह 8 बजे माल्यार्पण कर देंगे,लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही 7:30 बजे ही अनावरण कर दिया गया।

                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static