कैथल की बाक्‍सर मनीषा थाईलैंड में दिखाएंगी दम, 18 खिलाड़ियों की टीम रवाना

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 03:40 PM (IST)

कैथल: थाईलैंड में दो से नौ अप्रैल तक आइबा ओपन बाक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हो रही है। इस स्पर्धा में भारत से 18 मुक्केबाजों का चयन किया गया है। इनमें पांच लड़कियां शामिल हैं, जिनमें से एक कैथल की खिलाड़ी मनीषा मौण भी है। मनीषा इस स्पर्धा में 57 किलो भारवर्ग में भाग लेगी। शुक्रवार को दिल्ली से खिलाड़ियों की टीम थाईलैंड के लिए रवाना हो चुकी है। 

मनीषा ने पहले मुकाबले में पूनम और फाइनल मुकाबले में सोनिया लाठर को हराया था। भारत से 12 महिला खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग भारवर्ग में हुआ है, जिनमें मनीषा 57 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुई हैं। साल 2011 में मनीषा ने अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी बाक्सिंग खेल सेंटर में खेलना शुरू किया था। डिफेंस कालोनी गली नंबर नौ निवासी मनीषा के पिता कृष्ण कुमार डेढ़ एकड़ जमीन के मालिक हैं और खेती-बाड़ी से ही अपने घर का गुजारा करते हैं। दो साल पहले मनीषा का चयन आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पद पर हो गया था। खेल कोटे में ही यह नौकरी मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static