अमेरिका जाते समय कैथल के युवक की मौत, सोशल मीडिया पर आई वीडियो से हुई पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 03:55 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : डोंकी के रास्ते से अमेरिका जा रहा गांव मटौर का एक युवक मलकीत रास्ते में ही काल का ग्रास बन गया। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मलकीत के मारे जाने की सूचना परिजनों को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो से मिली। इसी विषय को लेकर मृतक के परिजन कैथल में एसपी से मिलने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मृतक मलकीत का शव भारत लाने व लाखों रुपये हड़पने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


अमेरिका भेजने के लिए मांगे थे 40 लाख 


मृतक के भाई राजीव ने कहा कि उसका भाई मलकीत विदेश जाने की इच्छा रखता था जिसको वह विदेश भेजने लिए कैथल के तलाई बाजार में मनी ट्रांसफर व विदेश भेजने का काम करने वाले एजेंट ईश्वर सिंह से मिले थे। एजेंट ईश्वर सिंह ने उन्हें बताया कि वह मलकीत को अमेरिका भेज देगा जिसके 40 लाख रुपये लगेंगे। 20 लाख रुपये पहले, पांच लाख रुपये मलकीत को जाते समय और 15 लाख रुपये मलकीत के अमेरिका पहुंचने पर देने होंगे। उन्होंने वादे के अनुसार राशि एजेंट ईश्वर को दे दी। 

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को वह लोग एजेंट द्वारा दिए गए शेड्यूल के हिसाब से मलकीत को पांच लाख रुपये देकर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर छोड़ आए। मलकीत से होते रहे संवाद के तहत पहली मार्च को उसे कजाकिस्तान के अलमाठी से इस्तांबुल भेजा गया। दो मार्च को उसे पनामा सिटी फिर सेल्वाडोर भेजा गया, जहां से उसे अमेरिका के लिए रवाना होना था। सात मार्च के बाद से परिवार का संपर्क मलकीत से समाप्त हो गया और फोन बंद आने लगा।


गोली मारकर उतारा था मौत के घाट 


परिजनों को जब चिंता हुई तो वे लोग एजेंट ईश्वर सिंह से मिले तो उसने गोलमोल जवाब देकर उन्हें टरका दिया। नौ मार्च को वह लोग फिर से एजेंट को मिले तो उसने फिर से झूठी तसल्ली देकर उन लोगों को वापस भेज दिया। राजीव ने बताया कि समय बीतने के साथ-साथ परिवार की बेचैनी बढ़ती गई और 30 मार्च को उन लोगों के पास सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मिली जिसके माध्यम से उन्हें पता चला कि मलकीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजीव ने बताया कि एजेंट ईश्वर सिंह के सहयोगियों ने ही सेल्वाडोर से गुवाटेमाल के रास्ते में इस हत्या को अंजाम दिया है। वह लोग कैथल तलाई बाजार स्थित एजेंट के कार्यालय में पहुंचे तो वहां तथा उसके घर पर ताला लगा मिला। उसने अपना फोन भी बंद कर लिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static