कैथल में गेहूं के उठान में देरी, 4 दिन से रोड पर खड़े 350 लोडेड ट्रक, 7 किमी लंबा जाम लगा

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:25 PM (IST)

ब्यूरोः कैथल की प्यौदा रोड पर गेहूं से लोडेड करीब 350 ट्रक बीते 4 दिन से खड़े हैं, जिससे 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। ये जाम जिले में हो रही धीमी उठान प्रक्रिया और गोदामों में मजदूरों की भारी कमी का नतीजा है। हैफेड और वेयरहाउस के गोदामों में जहां 10 से 20 लेबर टुकड़ियों की जरूरत है, वहां महज 2-4 टुकड़ियों से काम चलाया जा रहा है। नतीजतन ट्रक कई दिनों से खाली नहीं हो पा रहे हैं, जिससे मंडियों में भी उठान प्रभावित हो रहा है।

66 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठान

इस व्यवस्था का सीधा असर किसानों पर भी पड़ा है। गेहूं की खरीद के बाद गोदामों में डंपिंग नहीं होने से किसानों को फसल की पेमेंट भी समय पर नहीं हो पा रही। जिले में अब तक 3.65 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है, लेकिन सिर्फ 66 हजार मीट्रिक टन गेहूं का ही उठान हुआ है यानी सिर्फ 18%।

गोदामों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

वहीं, गोदामों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। मजदूर पैदल चलकर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ट्रक ड्राइवर भूखे-प्यासे ट्रकों में बैठे हैं, क्योंकि गेहूं की चोरी का भी खतरा बना हुआ है। ट्रकों के लंबे समय तक फंसे रहने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। गोदामों की स्थिति भी खराब है। विनोद गोदाम-1 में 10 में से सिर्फ एक लेबर प्वाइंट चल रहा है, चंदाना रोड पर विनोद-2 में 15 की जगह 5 टुकड़ियां और सीवन गेट वेयरहाउस में 20 की जगह केवल 2 टुकड़ियां काम कर रही हैं।

उठान तेज करने को अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों को दिए निर्देशः एसडीएम 

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि उठान तेज करने को अधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों को निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को रेल हेड के जरिए 50 हजार बैग का उठान किया गया है और लगातार निरीक्षण जारी है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static