कलयुगी मां ने अपनी जुड़वां बेटियों को उतारा मौत के घाट, घटना के 12 दिन बाद हुआ खुलासा

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 11:31 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): नरवाना के दनोदा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां जन्म देने वाली कलयुगी मां ने अपनी ही 9 माह की जुड़वां मासूम बेटियों के मुंह पर तकिया रखकर मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही दोनों बेटियो की मौत को नाटकीय रूपांतरण से तबियत बिगड़ने से मौत करार दे दिया था और मासूम लड़कियों को रस्म रिवाज के अनुसार दफना दिया गया।

वहीं घटना का खुलासा आज 12 दिन में बाद पड़ोसन महिला से उसकी पत्नी ने स्वंय किया।  कल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके शव को बाहर निकाला जाएगा। पुलिस ने हत्यारन महिला के पति जगदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस पूछताछ में खुलासा करेगी कि इस हत्या में कौन-कौन लोग शामिल है। साथ ही  महिला ने क्यों मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।

नरवाना के दनोदा गांव निवासी जगदीप की शादी 2 फरवरी 2022 में सोनीपत के जागसी गांव निवासी शीतल से हुई थी। शादी के 9 माह बाद 15 नवंबर 2022 को 2 जुड़वां बेटियां पैदा हुई। जिनका नाम जानकी व जानवी रखा गया थ। घर पर सब ठीक चल रहा था, लेकिन कातिल शीतल ने 9 माह की बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। हर कोई घटना के बाद से हैरान है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ की कर रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static