वोटिंग के दौरान कंडेला गांव के कार्यकर्ताओं में झड़प

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 02:49 PM (IST)

जींद(महिपाल): जींद की विधानसभा की एक सीट पर हो चुनाव के लिए जिले भर में कुल 174 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से कंडेला गांवएक बूथ पर कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प हो गई। वहीं झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। हालांकि यह झड़प क्यों हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर मिली फुटेज में देखा गया कि बूथ में काफी शोर-शराबा मचा हुआ था। कुछ कार्यकर्ता एक दूसरे से बहस करते नजर आए, जिनका बीच बचाव पुलिस कर रही थी।

बता दें 174 बूथों में से 26 बूथ ऐसे हैं, जो अति संवेदनशील हैं, यानि यहां का माहौल बिगड़ सकता है, कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प हो सकती है। ऐसे में इन बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। अति संवेदनशील बूथों में कंडेला गांव के बूथ  नम्बर 13,14, 15, 16 शामिल हैं। खेड़ी तलोड़ा गांव के बूथ नम्बर 4, हैबतपूर गांव के बूथ नम्बर 24, 25, निर्जन गांव के  बूथ नम्बर 33, 34 तथा 35, पिण्डारी गांव के बूथ नम्बर 36 तथा 37, जाजवान गांव के बूथ नम्बर 151, 152, जींद शहर के बूथ नम्बर 38, 43, 46, 49, 50, 63, 64, 66, 67, 84, 85, 107 तथा 112 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल है।

वहीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची में कैरखेड़ी गांव के बूथ नम्बर 21, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34, 35, जींद शहर के बूथ नम्बर 39, 40, 42, 51, 54, 55, 60, 65, 68, 70, 74, 75, 77, 78, 83, 87, 88, 94, 97, 99, 105, 106, 121, 122, संगतपूरा गांव के बूथ नम्बर 148 तथा 149, बरसोला गांव के बूथ नम्बर 135 तथा 136, जींद शहर के बूथ नम्बर  शामिल है। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static