तेज बारिश में स्थिति का मुआयना करने सड़कों पर उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, जलभराव के सभी पॉइंट्स को किया चेक
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:46 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : कई दिनों से चल रही मूसलाधार वर्षा ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं आफत बनकर बरस रही तेज बारिश के बीच लोगों को सांत्वना देने के लिए शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ग्राउंड जीरो पर छाता लेकर उतरे। इस दौरान उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, विभागीय अधिकारी काम पर लगे हैं। जहां भी जलभराव हुआ है पानी निकलवाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री के साथ यमुनानगर जगाधरी नगर निगम के मेयर मदन चौहान भी रहे।
यमुनानगर में आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं वृद्ध व बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी के लिए घरों से बाहर निकल रहे लोगों के सामने भी मुसीबतों का पहाड़ है, जगह-जगह जलभराव हुआ है। क्योंकि सड़कों पर खड़ा पानी जहां उनकी मोटरसाइकिल बाइक आदि बंद कर रहा है वही कारें भी गुजरनी मुश्किल हो रही हैं। दुकानदारी का भी बुरा हाल है। एक तो ग्राहक नहीं हैं और उस पर दुकानों में भी पानी भरा है। ऐसे में लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल भारी वर्षा के बीच ग्राउंड जीरो पर उतरे। उनके साथ यमुनानगर जगाधरी नगर निगम के मेयर मदन चौहान भी रहे।
मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बारिश से कई स्थानों पर स्थिति गंभीर है, लेकिन यमुनानगर जगाधरी में स्थिति सामान्य है और वह अभी दौरा करके आए हैं। कंवरपाल ने कहा कि सरकार भी तेज बारिश से लोगों की चिंता से वाकिफ है। इसीलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुबह ही अधिकारियों की बैठक बुला ली थी तथा सारे स्थानों पर अधिकारियों के निर्देश पर पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर कई बार तकनीकी कारणों से जलभराव हो जाता है लेकिन भगवान की शक्ति के आगे सब बेबस हैं। तेज बारिश के कारण पानी है और अफसर ठीक काम कर रहे हैं। बारिश के बीच भी विभागीय कर्मी पानी निकालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कई बार कई चीजें उन तक नहीं पहुंचती लेकिन मीडिया ने जिस प्रकार जलभराव की कवरेज की है उसको देखकर उन्होंने तुरंत वहां दौरा किया और पानी निकलवा दिया है। उन्होंने कहा कि बरसात ज्यादा है, कई जगह जलभराव हुआ लेकिन 2 घंटे के अंदर पानी उतर गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)