शिक्षा पर तकरार: चित्रा की चुनौती मंत्री कवंरपाल ने की स्वीकार, दिखाएंगे हरियाणा का बेस्ट स्कूल
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 03:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_9image_15_26_31741053022.jpg)
चंडीगढ़ः हरियाणा के स्कूलों को लेकर आजकल ‘आप’ सरकार व शिक्षामंत्री कवंरपाल पर हमलावर है। स्कूलों और शिक्षा के मुद्दे पर बीते दिन आप प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रेस कांग्रेस कर शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर पर ताबतोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था एकदम से बदहाल स्थिति में है। पिछले तीन वर्षों में 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट लगभग 57 प्रतिशत है। ये औसत नेशनल से भी कम है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के स्कूलों की बड़ाई करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल दावा करते हैं किसी भी दिल्ली के सरकारी स्कूल को आप देख सकते हैं। दिल्ली की स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था मिशाल है। इसके साथ ही चित्रा सरवारा ने शिक्षा मंत्री कवंरपाल चैलेंज देते हुए कहा कि मंत्री हरियाणा के अंदर एक भी ऐसा स्कूल दिखा दें, जिसका आउटपुट, रिजल्ट, इंफ्रास्टक्चर बेहतर हो। जिस पर वह कह सकें की इस स्कूल को हमने बनाया है। इस पर हमें गर्व है।
इस पर कवंर गुर्जर प्रेस कांफ्रेंस चित्रा सरवारा की चुनौती स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही मंत्री गुर्जर ने कहा दिल्ली के 10वीं कक्षा के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि था। एक बार भी दिल्ली के स्कूल देश टॉप टेन में नहीं आए पहले दूसरे नंबर पर दूर की बात है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली का 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने से पहले 9वीं कक्षा का रिजल्ट देख लें, उसमें कितने लोगों को फेल किया जाता है। उसके बाद 11वीं का रिजल्ट देख लें उसमें कितने लोगों का पास किया जाता है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले वाली कक्षा में छात्रों को फेल कर दिया जाता है। इसके बाद बचे हुए छात्रों का रिजल्ट तो बेहतर ही होगा।
कौन सा स्कूल दिखाएंगे शिक्षा मंत्री?
चित्रा सरवारा की चुनौती स्वीकार करने बाद उन्हें कौन सा स्कूल शिक्षा मंत्री दिखाएंगे ये जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। इस दौरान चित्रा सरवारा ने दोबारा प्रेस वार्ता में कहा कि हमें शिक्षामंत्री का निमंत्रण स्वीकार है। उम्मीद है अब निमंत्रण देने के बाद पीछे नहीं हटेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा शिक्षामंत्री ने अपने क्षेत्र के स्कूलों का अच्छा विकास किया होगा। क्यों ना हम आप की ही विधानसभा जगाधरी के सरकारी स्कूलों का दौरा करें।
समय और दिन बता दें मंत्री कंवरपाल
उन्होंने कहा शिक्षामंत्री दिन और समय बता दें मैं स्कूले जरूर देखने आउंगी। हमें उम्मीद है कि अपना स्कूल दिखाने के बाद आप हमारा स्कूल देखने जरूर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल किसी रैंकिंग में नहीं आते हैं, जो सरासर गलत है। इंडिया के टॉप टेन सरकारी स्कूलों में 5 केवल दिल्ली सरकार के स्कूल हैं। कंवरपाल सुपर-800 कार्यक्रम में चिन्हित बच्चों को विशेष शिक्षा देते हैं तो केजरीवाल जी सुपर-17 लाख कार्यक्रम चला रहे हैं, जहां हर दिल्ली के बच्चे को शानदार सुविधा दे रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)