करनाल के छोरे ने तोड़ा जर्मनी व चीन का रिकॉर्ड (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 08:20 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा के जिले करनाल के रहने वाले एक छोरे ने चाइना व जर्मनी का रिकार्ड तोड़ दिया है। छोरे सतीश ने ये रिकॉर्ड किसी ऐसे-वैसे कारनामे में नहीं बल्कि बोतल तोडऩे में कायम किया है। सतीश ने 2.65 नैनो सेकेंड में 10 बोतल तोड़कर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है, जो पहले चीन के व्यक्ति द्वारा 3.45 नैनो सेकेंड में 5 बोतल तोडऩे का था। वहीं दूसरे कारनामे में जर्मनी का रिकार्ड तोड़ा जिसमें एक मिनट में 73 बोतल तोड़ी। पहले यह एक मिनट में 65 बोतल तोडऩे का रिकार्ड था।

PunjabKesari, world record

रविवार को करनाल में गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड  की तरफ से मनमोहन व रविकांत जो नेशनल हेड व मैनेजर हैं, आए हुए थे। जिनके सामने सतीश ने दोनों रिकार्ड बनाए। गिनीज बुक के अधिकारीयों ने दोनों रिकार्ड को अपने सामने लाइव देखा और सतीश द्वारा यह रिकार्ड बनाने पर दोनों प्रमाण पत्र दिए गए।

PunjabKesari, m

सतीश ने बताया कि वह मार्शल आर्ट की अकेडमी चलाते हैं, जिसमें वह पहले भी कई रिकार्ड बना चुके हैं। आज भी यह दोनों रिकार्ड उन्होंने बनाए जो कि चाइना व जर्मनी के रिकार्ड तोड़े। भविष्य में वह और भी रिकार्ड अपने देश के लिए बनाते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static