Karnal: बुजुर्ग महिला ने दी जान, इस वजह से थी परेशान... शव के पास मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:24 PM (IST)

करनाल: गांव बजीदा जाटान की 65 वर्षीय महिला कृष्णा ने जमीनी विवाद से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी थाना पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। परिजन पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे हैं।
 
करनाल जीआरपी थाना निरीक्षक धर्मपाल ने बताया कि कृष्णा ने मालवा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी। उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रैक पर एक शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो शव के पास एक आधार कार्ड पड़ा था। 

उसी से महिला की पहचान 65 वर्षीय कृष्णा वासी बजीदा जाटान के रूप में हुई है। गांव में पता करने पर सामने आया कि महिला परिवार में चल रहे किसी जमीनी विवाद से परेशान थी। पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। परिजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static