करनाल: छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान, एक ही परिवार में डेढ़ साल में तीसरी मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 03:51 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के तरावड़ी एरिया में रहने वाली छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। छात्रा नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम फैल गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत पर परिवार के लोगों पर ही मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि छात्रा घर पर अकेली थी। उसके पिता जगबीर दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं, वह काम पर गए हुए थे और माता भी खेत में काम करती हैं। जब परिवार के सदस्यों ने घर पर आकर देखा तो उनकी बेटी एक कमरे में पंखे से बंधी चुनी से लटकी हुई थी। 

घर में दो सदस्यों ने भी इसी तरह की थी आत्महत्या 

बता दें कि डेढ़ साल में एक ही परिवार में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी घर के ही दो सदस्यों ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के पिता जगबीर ने बताया कि कुछ माह पहले भी उसकी बड़ी बेटी 17 वर्षीय ममता ने भी फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी। इसके बाद उसके भाई ताराचंद के बेटे 20 वर्षीय अशोक भी फंदे पर लटका हुआ मिला था। उन्होंने बताया कि उन्हीं के परिवार ने उन पर तांत्रिक क्रिया करवाई हुई थी, जिससे उनके घर में यह तीसरी मौत है और तीनों मौत फांसी के फंदे पर लटककर ही हुई है। उन्होंने बताया कि तीन मौतों के अलावा उनकी एक ओर बेटी भी तांत्रिक क्रिया के चलते दिगामी तौर पर परेशान हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static