हरियाणाः करनाल के युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, स्टडी वीजे पर गया था कार्तिक
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 09:54 AM (IST)

करनाल : करनाल के सेक्टर-8 निवासी कार्तिक सैनी की कनाडा के टोरंटो शहर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह साइकिल पर सवार होकर सामान लेने जा रहा था तो एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। पिता जोगिंद्र ने बताया कि कार्तिक उसका इकलौता बेटा था।
बताया जा रहा है कि वह 2021 में स्टडी वीजा लगवाकर कनाडा के टोरंटो शहर में पढ़ाई करने गया था। उन्हें टोरंटो पुलिस से ही सूचना मिली थी कि उनके बेटे कार्तिक की सड़क हादसे में जान चली गई। उन्होंने सरकार से अपील की कि उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। वहीं इस मामले में सी.एम. मनोहर लाल का कहना है कि कार्तिक सैनी के शव को भारत लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)