अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कश्मीर की पश्मीना शॉल का जलवा, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:38 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के तट पर अपने रंग बिखेर रहा है जहां पर भारत ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव देखने के लिए आते हैं क्योंकि यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक शिल्पकारों के द्वारा बनाई गई शिल्प कला दिखाई देती है। ऐसे ही शिल्पकार कश्मीर की वादियों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में पशमीना शॉल लेकर पहुंचे हैं जो लोगों को एक झलक में ही आकर्षित करती है।
2 लाख रुपए तक की पशमीना शॉल
कश्मीर से आए हुए शिल्पकार आमीर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आ रहे हैं यहां पर उनकी काफी अच्छी सेल होती है। इस बार वह 200000 रुपए तक की पशमीना शॉल लेकर पहुंचे हैं। पशमीना शॉल की शुरुआत 8000 हजार से शुरू हो जाती है जो लाखों में होती है। यहां पर वह 200000 रुपए की शॉल लेकर पहुंचे हैं। लेकिन यहां पर इतनी बड़ी मार्केट नहीं है जो लोग लाखों में खरीदे लेकिन 15 से 20000 रुपए तक की आसानी से सेल हो जाती है। उन्होंने कहा कि पशमीना सल के साथ-साथ सूट साड़ी अलग-अलग कई प्रकार के आइटम लेकर पहुंचे हैं जो सभी यूनी हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोबारा जो भी आइटम तैयार की जाती है सभी हाथ से तैयार की जाती है।
कश्मीर की वादियों में तैयार होती है पशमीना शॉल
उन्होंने बताया कि पशमीना सोल केवल उनके कश्मीर में ही तैयार की जाती है यह पश्मीना बकरी की बाल से तैयार की जाती है जो काफी मुलायम होते हैं और यह सिर्फ कश्मीर में ही पाई जाती हैं जहां पर ज्यादा ठंडा एरिया है वहां पर यह बकरी पाई जाती है और इससे बहुत ही कम मात्रा में बाल प्राप्त होते हैं। इसलिए कश्मीर पशमीना शॉल के लिए मशहूर है क्योंकि यहां पर पाए जाने वाली पश्मीना बकरी के बाल से ही यह तैयार की जाती है। और इसलिए यह पश्मीना शॉल भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है।
मुलायम इतनी की अंगूठी से निकल जाती है शॉल, जिसके चलते मिल चुका नेशनल अवार्ड
उन्होंने बताया कि यह दुनिया की सबसे मुलायम शॉल होती है। यह इतनी मुलायम होती है कि यह एक छोटी सी अंगूठी में से भी आसानी से निकल जाती है। पशमीना शॉल बनाने के लिए उनको 2008 में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है और स्टेट अवार्ड से कई बार वह नवाजे जा चुके हैं। पशमीना शॉल करीब ₹8000 से शुरू हो जाती है जिसकी कीमत लाखों में होती है जिस पर जितना वर्क किया जाता है उतना ही उसका दाम बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि यह हल्के वजन की और मुलायम होती है और गर्म भी बहुत ज्यादा होती है। जो ठंड से बचाने में काफी अच्छी है।
कई पीढ़ियों से बनाते आ रहे पशमीना शॉल
आमिर ने बताया कि यह सिर्फ एक पैसा ही नहीं बल्कि उनके खून में बसी हुई परंपरा है जो उनके बड़े बुजुर्गों के समय से चलती आ रही है। उन्होंने भी अपने पिता से इसको सीखा है और इसी को अपने रोजी-रोटी कमाने का जरिया बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता , उनके दादा , परदादा सभी यही काम करते आए हैं।
कई महीने या सालों में तैयार होती है पशमीना शॉल
उन्होंने बताया कि उन्होंने जब अपने पिता से इसको सीखा था तब काफी समय लगा क्योंकि यह करीब 8 से 10 महीने या फिर साल या इससे भी ज्यादा समय एक शॉल बनाने में लग जाता है। इसके लिए उन्होंने काफी धैर्य रखा और बारीकी से इस काम को समझा और सीखा है। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार पशमीना शॉल बनाने में महारत हासिल किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा काम हाथों का होता है इसलिए उनको इतना समय लगता है । हाथों से बने हुए काम की बनावट बहुत अच्छी होती है। जो एकदम से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है।
अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए भारत में विदेशों को कोने-कोने में पहुंच रहे पशमीना शॉल
उन्होंने बताया कि यह केवल एक रोजगार का जरिया नहीं यह उनकी परंपरा है जो उनके खून में समाई हुई है। उन्होंने कहा कि वह अपनी कश्मीर में तैयार की हुई पशमीना शॉल को भारत के कोने कोने में पहुंच चुके हैं और विदेशों में भी उनकी डिमांड रहती है। वह अपनी इस परंपरा को जीवित रखने के लिए देश के हर कोने में जितने भी क्राफ्ट और शिल्प मेले लगते हैं सभी में जाते हैं और अपनी कश्मीर की वादियों में तैयार की गई दुनिया की सबसे महंगी पशमीना शॉल की प्रदर्शनी लगाते हैं।
लोग खूब कर रहे खरीदारी
उनके स्टाल पर आई हुई पर्यटक नेहा और प्रियंका ने बताया कि उन्होंने कई प्रकार के यहां पर शॉल की स्टाल लगाई हुई है। जो कॉपी अच्छी है वहीं उन्होंने पशमीना शॉल देखी है। जो काफी गर्म और मुलायम है और इस पर काफी अच्छी हाथों से कलाकृतियां बनाई हुई है जो हर किसी को अपनी और आकर्षित करती हैं। उन्होंने भी यहां से स्कॉफ खरीदा है । और उनके पास और भी कहीं प्रकार की यहां पर आइटम है जो देखने में काफी सुंदर और गर्म है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)