रोहतक में खादी महोत्सव: अमित शाह ने कारीगरों को 2298 मशीनें व टूलकिट्स बांटी
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:08 PM (IST)

डेस्क : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU), रोहतक परिसर में आयोजित “खादी कारीगर महोत्सव” में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने खादी कारीगरों को 2298 मशीनें और टूलकिट्स वितरित किए। इनमें विद्युत चारख़ा, सिलाई मशीन, अगरबत्ती मशीन, लेदर रिपेयरिंग टूलकिट, मोबाइल व एसी रिपेयरिंग टूलकिट सहित कई उपकरण शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ‘खादी पगड़ी’ के लोकार्पण से हुई। इसके बाद खादी पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। गृह मंत्री ने खादी के पांच वरिष्ठ कारीगरों को सम्मानित किया और पीएमईजीपी के तहत लाभार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया।
इस मौके पर शाह ने 33.66 करोड़ रुपये की लागत से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की कई परियोजनाओं का देशभर में वर्चुअल शुभारंभ और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और KVIC अध्यक्ष मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2298 खादी कारीगरों को मशीनें व टूलकिट वितरित कीं और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान खादी और स्वदेशी को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।