SDO के दफ्तर में जमकर चले लात घुसे और कुर्सियां, शिकायत करने आए व्यक्ति को पीटा (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 01:50 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य):  करनाल में बिजली विभाग के एसडीओ के दफ्तर में ही पक्षों में लात- घुसे चल गए।  इतना ही नहीं  लड़ाई कर रहे लोगों ने वहां बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों को ही अपना हथियार बना लिया। दरसअल करनाल के गगसीना गांव में बिजली की लाइन डल रही है जो किसी के खेत के अंदर से जा रही रही।  इस बात की शिकायत को लेकर गगसीना गांव के कुछ लोग बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे।
PunjabKesari
एसडीओ ने ठेकेदार को कह दिया कि बिजली की लाइन गलत जा रही है इसे वहां से हटाओ, लेकिन इतने में वहां 5 लोग घुसते हैं और और शिकायत लेकर आए लोगों पर लात - घुसे से मारना शुरू कर देते हैं । 
PunjabKesari
बिजली विभाग के कर्मचारी ने आनन फानन में पुलिस को फोन किया।  इतना ही नहीं जब उनका मन नहीं भरा तो दफ्तर में रखी कुर्सी से एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया।  पुलिस के मौके पर आने से पहले बदमाश फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया हैं जबकि 2 अभी भी फरार हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static