सवारी बनकर दिल्ली से गुड़गांव आए बदमाश, कैब ड्राइवर को पीटकर दिया लूट की वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:14 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली के एयरपोर्ट से सवारी बनकर गुड़गांव आए बदमाशों ने कैब ड्राइवर से मारपीट कर उसकी कैब लूट ली। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में घायल कैब ड्राइवर की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच करते हुए एक आरोपी को गुड़गांव के पुराना दिल्ली रोड पर एयरफोर्स स्टेशन के पास से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान समीर (उम्र-29 वर्ष), निवासी ग्राम मनोटा, जिला संभल (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दिल्ली में सिलाई का कार्य करता है तथा नशा करने का आदी है। इसने अपने साथी आरोपी नवीन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कैब लूटने की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उसके विरुद्ध उत्तर-प्रदेश में मारपीट करने का एक केस में पहले भी दर्ज है। अब तक इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से लूटी गई कैब भी बरामद कर ली है।
आपको बता दें कि 6 मई 2025 को नाहरपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-33 सीएनजी पंप के पास एक कैब चालक से मारपीट कर बदमाशों ने कैब लूट ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैब ड्राइवर को सेक्टर-10 अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पुलिस को कैब चालक ने शिकायत देकर बताया था कि यह कैब चालक के रूप में कार्य करता है। 5 मई 2025 को यह टी-1 मेट्रो स्टेशन के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था, तभी दो युवक इसके पास आए और सेक्टर-33, गुरुग्राम चलने की बात कही तो यह उन्हें लेकर सेक्टर-33 की तरफ चल दिया। उनमें से एक युवक आगे ड्राइवर सीट के बगल में तथा दूसरा पीछे बैठ गया।
जब यह उन्हें लेकर हीरो होंडा चौक पहुंचा तो उन्होंने इसको सुभाष चौक की ओर जाने को कहा, जिस पर इसको को संदेह हुआ और इसने गाड़ी को सैक्टर-33 स्थित CNG पंप के पास रोककर किराया मांगा तो उन्होंने इसका पेटीएम QR कोड मांगकर किसी अन्य व्यक्ति को भेज दिया। इसी दौरान उन्होंने इसको बातों में उलझा लिया और अचानक गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति ने ड्राइवर सीट पर बैठ गया और गाड़ी स्टार्ट कर दिया और दूसरा व्यक्ति भी गाड़ी में बैठ गया। जब इसने गाड़ी की खिड़की पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गाड़ी को तेज गति से भगा लिया और यह नीचे गिर गया, जिसके कारण इसको चोटें आईं। मामले में फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।