नशे की लत ने बनाया अपराधी, व्यापारी का अपहरण कर 20 लाख मांगने वाले 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 03:17 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): लाडवा से व्यापारी का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नशे के लत पूरी करने के लिए व्यापारी को किडनैप कर लाखों रूपए की फिरौती वसूलनी चाही थी। फिलहाल तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी।

 

PunjabKesari

 

23 नवंबर को लाडवा से किया था अपहरण, यमुनानगर में छोड़कर हुए थे फरार

 

जांच अधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि बीती 23 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लाडवा कस्बे से मिट्टी व्यापारी जरनैल सिंह का  अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित जरनैल सिंह को सकुशल बरामद किया गया था। मामले में पुलिस हर्ष उर्फ अभी, गुलशन व रोबिन को काबू किया गया और उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद किया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत से पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि अपहरण करने की वजह सामने आ सके। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और इस लत को पूरा करने के लिए ही उन्होंने नशे की आपूर्ति के लिए पैसे जुटाने के मकसद से व्यापारी का अपहरण किया था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static