हिसार में हथियार के बल पर दकानदारों का अपहरण, लूट के बाद जंगलों में छोड़ फरार हुए अपहरणकर्ता
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:01 AM (IST)

हिसार : आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां हिसार जिले के पुष्पा काम्प्लैक्स से हथियार के बल पर मोबाइल दुकानदारों का अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता उसे तोशाम के खानक के पास छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाश उससे सोने का कड़ा, चेन व रुपए लूट भाग गए। पीड़ित सदुर्शन असीजा ने जंगल से बाहर आकर शराब ठेके से फोन करके परिवार और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें तोशाम थाने में ले जाया गया।
वहीं दूसरे दुकानदार रजत ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही दुकानदार सुदर्शन असीजा बैठते हैं। करीब पौने नौ बजे वे पार्किंग में गए। तभी चार युवकों ने पिस्तौल के बल पर उनका अपहरण किया। सुदर्शन असीजा बचाने के लिए चिल्लाए। जब तक लोग पहुंचते तब तक चारों युवक उन्हें स्विफ्ट कार में डालकर भाग गए। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें तोशाम के पास खानक के जंगलों में छोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)