सिरसा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 3 हत्यारोपी काबू, किया ये बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 04:06 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले में सीआईए पुलिस ने गांव नागोंकी में जमीनी विवाद के चलते गुलजार सिंह नामक व्यक्ति की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस इनको आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सीआईए इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने गुलजार सिंह की हत्या करना स्वीकार किया है। साथ ही आरोपियों ने बताया है कि वह अपनी बुआ के लड़के खुशवंत सिंह का जमीनी विवाद के चलते मर्डर करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही गुलजार सिंह के साथ इनकी बहस हो गई और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)