Sonipat News: भट्ठा संचालक ने की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई कदम उठाने की वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:50 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के एटलस रोड के पास एक भट्ठा संचालक ने पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। भट्ठा संचालक सेक्टर-12 निवासी रोहतास के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 3 लोगों से 75 लाख रुपये का लेन-देन बताया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पानीपत-दिल्ली डाउन लाइन पर रोहतास (50) ने एटलस रोड के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेल लाइन के पास ही रोहतास की बुलेट बाइक व सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में रुपयों के लेन-देन का जिक्र किया गया है। भट्ठा संचालक रुपये नहीं मिलने से परेशान थे। इसी के चलते वह अपनी बुलेट बाइक से राठधना रोड पहुंचे और मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। रोहतास के परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटे हैं। पत्नी गृहिणी हैं तो बड़ा बेटा शोभित पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। इनके अलावा छोटा बेटा अभिषेक यूके में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। परिजन चंडीगढ़ होने के चलते मौके पर नहीं पहुंच पाए। परिजनों के आने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि सुसाइड नोट में रोहताश का आरोप है कि राजबीर, सुरेंद्र व सित्येंद्र उनके काफी समय से 75 लाख रुपये नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने मृतक के भतीजे रोहित के बयान पर बीएनएस की धारा 108 के तहत आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है, मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।