Haryana में किन्नर समाज ने पेश की गजब मिसाल, किया ये बड़ा काम.. हर कोई कर रहा तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:39 AM (IST)

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक किन्नर समाज ने एक गजब की मिसाल पेश की है। किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की बेटी का शादी का पूरा खर्च उठाया है। किन्नरों ने लड़की की शादी में पूरा भात भरा, लाखों रूपयों का दहेज का सामान और सोन-चांदी के आभूषण दिए। किन्नर समाज के लोग ढोल बाजे के साथ पूरे दिन लड़की के घर नाचते गाते दिखाई दिए। अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, लड़की का परिवार रेवाड़ी के मोहल्ला बाला सराय का रहने वाला है। लड़की के पिता ऑटो चलाता है और बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था। बेटी के पिता पिछले दिनों ही सड़क हादसे में घायल हो गए थे। वहीं इनके तीन बेटी और एक बेटा है। आज यानी 6 दिसंबर को बड़ी बेटी पायल की शादी है। शादी से पहले ही रेवाड़ी शहर की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल और सोनिया के घर एक ऑटो चालक फरियाद लेकर पहुंचा और अपनी सारी स्थिति बयां की। जिसके बाद गुरु महंत ने कहा कि तुम चिंता न करना, तुम्हारी बेटी का सारा खर्च हम उठाएंगे।

किन्नर समाज ने एक सराहनीय संदेश देते हुए कहा कि समाज मे अगर कोई पिता बेटी का विवाह करने में समर्थ नहीं तो वो इनके किन्नर समाज से संपर्क कर सकता है। किन्नर समाज हर तरीके के सहयोग के लिये तत्पर है। गुरु महंत काजल ने बताया है कि मेरा धर्म का भाई रेवाड़ी जिले का रहने वाला वीरेंद्र, नीरज अमरपाल ने मिलकर एक भात भी भरा है। भात में 51 हजार रुपए और एक चांदी का सिक्का भी दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static