कर्मचारियों का ओवर टाइम कम करने से रोडवेज को घाटा: किरमारा

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 02:12 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): हरियाणा सरकार की ओर से 700 प्राइवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने का फैसला लिया। इस फैसले के तहत 510 बसों को 37 रुपए 10 पैसे के महंगे रेट पर प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों को देने के विरोध में रोडवेज तालमेल कमेटी ने 18 दिनों तक हड़ताल की थी। इसके चलते रोडवेज कर्मचारियों का ओवर टाइम बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए। इस फैसले से जहां रोडवेज को घाटा हुआ, वहीं आम जनता को भी परेशानी हुई।  यह बात बुधवार को हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने मीडिया से कही।

किरमारा ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों का ओवर टाइम बंद करने के बाद रोडवेज के प्रति माह किलोमीटर 3 करोड़ 60 लाख किलोमीटर से कम होकर 2 करोड़ 94 लाख किलोमीटर रह गए हैं। हर माह 66 लाख किलोमीटर की कमी आई। वहीं रोडवेज की प्रति माह आय 93 करोड़ 72 लाख रुपए से घटकर 79 करोड़ 40 लाख रुपए रह गई है। किरमारा ने बताया कि पहले कर्मचारियों को प्रति माह 11 करोड़ 71 लाख रुपए ओवर टाईम दिया जाता था जो अब कम होकर 6 करोड़ 70 लाख रुपए रह गया है। इससे रोडवेज विभाग को 5 करोड़ 1 लाख रुपए की बचत हुई। वहीं किलोमीटर कम होने के कारण रोडवेज को 14 करोड़ 31 लाख रुपए प्रति माह का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सी.एम. से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और एस्मा के तहत दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static